मधेपुरा: जिले के मुरलीगंज के वार्ड संख्या 14 में शुक्रवार की रात दो घरों में अज्ञात चोरोंने 1 लाख रुपए नकद और अन्य सामानों की चोरी कर ली. गृहस्वामी चंदेश्वरी साह ने मुंडन कार्यक्रम के लिए सामानों की खरीददारी के लिए पैसे की व्यवस्था की थी.
यह भी पढ़ें-पटना: नारायण इन्क्लेव के फ्लैट में चोरी, जेवर समेत 5 लाख रुपये ले उड़े चोर
दरबाजे की कुंडी काटकर घुसे चोर
शुक्रवार की रात अज्ञात चोर दरबाजे की कुंडी काटकर घर में घुस गए और 1 लाख रुपए नकद, ज्वेलरी, कपड़े, बक्सा सहित अन्य सामान उठा ले गए. इसके अलावा इसी वार्ड के डोमी साह के घर में भी चोरी हुई.
घर खाली देख घुसे चोर
डोमी साह दिल्ली में मजदूरी करते हैं. उनकी भाभी अपने बच्चों को लाने पूर्णिया गई हुई थी. घर खाली पाकर चोरों ने घर में रखे सामानों की चोरी कर ली. शनिवार सुबह पीड़ित परिजनों ने मुरलीगंज थाना को सूचना दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की.
यह भी पढ़ें-दानापुर स्थित बलदेवा स्कूल के कमरे से चोरों ने 8 पंखे उड़ाये, शिकायत दर्ज