बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव का दसवां चरण: मधेपुरा में कड़ी सुरक्षा के बीच चौसा और पुरैनी प्रखंड में मतदान जारी - Madhepura Panchayat Election News

त्रिस्तरीय बिहार पंचायत चुनाव के दसवें चरण का मतदान (10th Phase polling in Bihar) जारी है, वहीं मधेपुरा में भी कड़ी सुरक्षा के बीच चौसा के 13 और पुरैनी के 9 पंचायतों में मतदान जारी है. वहीं निर्वाचन आयोग और पुलिस मुख्यालय ने 34 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. आगे पढ़िए पूरी ख़बर..

मधेपुरा में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग
मधेपुरा में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग

By

Published : Dec 8, 2021, 11:38 AM IST

मधेपुरा:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दसवें चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं. जिले के चौसा और पुरैनी प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है.

ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: दसवें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में शांतिपूर्ण मतदान जारी

दरअसल, मधेपुरा जिले के चौसा और पुरैनी प्रखंड में बड़ी संख्या में मतदाता वोटिंग के लिए लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. यह प्रखंड आपराधिक दृष्टिकोण से पहले से ही संवेदनशील रहा है, इसलिए सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

वहीं, मतदान के दौरान सड़कों पर भी पुलिस अधिकारी और जवानों की पट्रोलिंग हो रही है. बता दें कि चौसा प्रखंड में 13 और पुरैनी प्रखंड में 9 पंचायत है. चौसा प्रखंड में एक लाख 303 मतदाता हैं जो 383 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, जबकि पुरैनी प्रखंड में कुल 70153 मतदाता कुल 265 उम्मीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी के उत्पाद अधीक्षक के 3 ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस का छापा, ये है मामला

बता दें कि, दसवें चरण के दौरान 11,386 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिसमें से 509 नक्सल प्रभावित मतदान भवन हैं. यह 509 नक्सल प्रभावित बूथों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस मुख्यालय ने करीब 38 हजार पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षाबलों की तैनाती की है. इसमें जिला पुलिस बल के साथ होमगार्ड, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और सैप जवान शामिल हैं. आपको बता दें कि कई जिलों में यह पंचायत चुनाव का आखिरी चरण है. राज्‍य के कुछ जिलों में 11वें चरण में भी चुनाव होना है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details