बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhepura News: मुरलीगंज प्रखंड के बरयाही गांव में लगी भीषण आग, 10 घर जलकर राख - अगलगी की घटनाएं

मधेपुरा में बुधवार को आग लगने के कारण दस घर जलकर राख हो गयी. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ मौके पर पहुंचे और कहा कि हादसे का आकलन कर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

मधेपुरा में दस घर जलकर राख
मधेपुरा में दस घर जलकर राख

By

Published : Apr 5, 2023, 5:12 PM IST

मधेपुरा:बिहार में गर्मियों के सीजन में अक्सर अगलगी की घटनाएं सामने आती है. प्रत्येक वर्ष गर्मियों में किसी न किसी कारण से घरों और खेतों में आग लगने की घटना होती है. इसमें लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान के साथ कई बार जान माल की भी क्षति होती है. ताजा मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र का है. जहां आग लगने से दस घर जलकर राख हो गये. इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया.

ये भी पढ़ें- Bettiah News: दो अलग-अलग जगह शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 7 घर जलकर हुआ खाक

आग से दस घर जलकर राख: मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के जीतापुर पंचायत के बरियाही गांव में बुधवार को एक घर में अचानक आग लग गई. तेज पछुआ हवा चलने के कारण अचानक लगी आग ने 10 घर को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते सब कुछ राख हो गया. स्थानीय ग्रामीण लोगों ने आग लगने की सूचना अग्नि शमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. कर्मियों के द्वारा घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान:तेज पछुवा हवा होने के कारण आग काफी तेजी से फैल रही थी. जिसपर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों के साथ स्थानीय ग्रामीण भी जुटे रहे. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. आग की सूचना मिलने के बाद मुरलीगंज थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहीं मुरलीगंज के सीओ मुकेश कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. जांच के बाद पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details