बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव ने सामाजिक न्याय को मजबूत किया था, मैं आर्थिक न्याय को मजबूत करूंगा- तेजस्वी यादव - लालू यादव

7 नवंबर को होने वाले तीसरे और आखिरी चरण के मतदान के लिए तमाम पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक दूसरे से आगे निकलकर जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश जारी है. लेकिन इस बार बिहार के बदले चुनावी समीकरण और मुद्दों के बीच क्या महागठबंधन को जनता जिताएगी? ये तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Nov 4, 2020, 9:17 AM IST

Updated : Nov 4, 2020, 10:39 AM IST

मधुबनी/मधेपुरा:तीसरे चरण के चुनाव प्रचार पर निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मधुबनी और मधेपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बिस्फी में महागठबंधन के प्रत्याशी फैयाज अहमद के पक्ष में उमड़े जन सैलाब से वोट की अपील की. वहीं मधेपुरा में उन्होंने कहा कि लालू यादव ने सामाजिक न्याय को मजबूत किया था, हम आर्थिक न्याय को मजबूत करेंगे.

मधुबनी में तेजस्वी की चुनावी जनसभा
मधुबनी की बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के खंगरैठा में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया. तेजस्वी यादव ने यहां महज दस मिनट में अपना संबोधन खत्म किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने चुपचाप लालटेन छाप पर बटन दबाने की अपील की. साथ ही लोगों को सतर्क रहने को भी कहा.

सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव

'नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी बिहार के युवाओं को ठगने का काम कर रहें हैं. 15 साल में युवाओं को बर्बाद कर दिया. लेकिन अब बिहार के युवा जाग चुके हैं. दस लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. बढ़ रही महंगाई को रोका जाएगा'-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

वहीं, मधेपुरा के कॉमर्स कॉलेज मैदान में भी तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सीएम कोरोना काल में 144 दिन घर में बंद रहे. अब चुनाव में निकलकर वोट मांग रहे हैं. पूरा देश जानता है कि वे अवसरवादी हैं.

तेजस्वी यादव की कही महत्वपूर्ण बातें:-

  • मधेपुरा हमारे पिता लालू यादव की कर्मभूमि रही है. इसलिए लालू जी ने यहां विधुत रेल इंजन कारखाना, यूनिवर्सिटी स्टेडियम और एक दर्जन छोटे-बड़े पुल देकर हर प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने का काम किया था.
  • लालू यादव ने सामाजिक न्याय को मजबूत किया था. हम आर्थिक न्याय को मजबूत करेंगे. बिहार की जनता मौका देती है और सरकार बनती है तो कैबिनेट की पहली बैठक में पहला हस्ताक्षर दस लाख बेरोजगारों को सरकारी नोकरी दी जाएगी.
  • हम बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करते हैं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मजाक उड़ा रहे हैं. हार से घबराकर नीतीश कुमार अनाप शनाप मंच से बोलने लगे हैं. मेरी मां के खिलाफ अपमानजनक बात बोल रहे हैं. इसका जवाब इस बार चुनाव में जनता देगी.
    सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला. प्रधानमंत्री ने खुद विशेष पैकेज देने की घोषणा की थी. लेकिन आज तक क्यों नहीं मिला. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हम बहस करने के लिए तैयार हैं अगर उन्हें लगता है कि विकास हुआ है तो हम विकास के मुद्दे पर बहस करने को तैयार हैं.

बता दें कि तेजस्वी यादव की जनसभा में काफी भीड़ उमड़ रही है. जिसे महागठबंधन अपना वोट मान रहा है. लेकिन देखना होगा कि सभा में उमड़ी भीड़ वोट में कितना तब्दील हो पाती है.

Last Updated : Nov 4, 2020, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details