मधेपुरा:बिहार (Bihar Crime News) के मधेपुरा से गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शिक्षक ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया. उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी छात्रा से बार-बार दुष्कर्म करता रहा (Teacher Molestation Student In Madhepura). इसी बीच जब छात्रा गर्भवती हो गई, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. घटना जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है. पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-बिहार के बेतिया में दिल्ली की निर्भया कांड जैसी वारदात, बस में नाबालिग से गैंगरेप
शिक्षक ने किया छात्रा से दुष्कर्म: घटना के संबंध में बताया जाता है कि गम्हरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली एक दसवीं की छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए एक शिक्षक के यहां जाया करती थी. इसी बीच होली के मौके पर शिक्षक ने छात्रा को बुलाया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान शिक्षक के एक दोस्त ने दुष्कर्म की घटना का वीडियो बना लिया. जिसके बाद शिक्षक वीडियो दिखाकर छात्रा से बार-बार दुष्कर्म करने लगा. इसी बीच नाबालिग छात्रा गर्भवती हो गई. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: इधर, गर्भवती होने की जानकारी छात्रा ने जब शिक्षक को बताई तो आरोपी ने जबरदस्ती उसका गर्भपात करवा दिया. इस घटना के समाधान को लेकर गांव में पंचायत बैठी, जिसमें आरोपी नहीं पहुंचा. पंचायत के फैसले को आरोपी के परिजनों ने मानने से इंकार कर दिया. उसके बाद परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-घर पर अकेला देख सीओ ने नौकरानी से किया दुष्कर्म का प्रयास, लड़की ने ट्रेन के आगे लगायी छलांग, काटना पड़ा पैर