बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहारीगंज प्रत्याशी सुभाषिनी यादव ने किया मतदान, बोलीं- महागठबंधन की जीत पक्की है - सुभाषिनी यादव ने किया मतदान

मधेपुरा के बिहारीगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाषिनी यादव ने भिरखी मिडिल स्कूल में अपना मतदान किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सराकर बनेगी.

सुभाषिनी यादव
सुभाषिनी यादव

By

Published : Nov 7, 2020, 10:49 AM IST

मधेपुराः जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित भिरखी मिडिल स्कूल में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की बेटी सह बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुभाषनी यादव ने मतदान केंद्र संख्या 228 पर अपना वोट डाला.

मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुभाषिनी ने कहा कि मधेपुरा उनके पिता का कर्मभूमि है. यहां की मिट्टी में उनके परिवार का तन मन धन समाहित है और जन्नत के समान है. शरद यादव ईमानदारी से मधेपुरा का विकास किए हैं. उसी का परिणाम है कि हर धर्म समुदाय के गरीब और अमीर तबके के लोग दिल खोलकर सम्मान देते हैं.

सुभाषिनी यादव ने किया मतदान

"संपूर्ण बिहार में महागठबंधन के पक्ष में लोग वोट कर रहे हैं. बिहार के लोग विकास के लिए महागठबंधन की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं. सबसे उल्लेखनीय बात तो यह है कि आजादी के बाद पहली बार गरीब, मजदूर, बेरोजगार, किसान और छोटे तबके के व्यवसायी एकजुट होकर अपनी भलाई के लिए महागठबंधन के पक्ष में मतदान कर रहे हैं". - सुभाषिनी यादव, कांग्रेस प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details