मधेपुराः जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. इसका नेतृत्व जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने किया. यहां उपस्थित लोगों ने सुभाष चंद्र बोस की चित्र पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उनके बलिदान को याद किया गया.
मधेपुराः समाहरणालय सभाकक्ष में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती - bihar news
जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि नेताजी सहित देश के कई महापुरुषों ने देश हित में जो बलिदान दिए हैं. उन्हीं बलिदानों की वजह से आज हम आजाद भारत में रह रहे हैं.
मधेपुरा
डीएम ने किया संबोधन
जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नेताजी सहित देश के कई महापुरुषों ने देश हित में जो बलिदान दिए हैं. उन्हीं बलिदानों की वजह से आज हम आजाद भारत में रह रहे हैं. डीएम ने कहा कि उन्हें आदर्श मानते हुए हम लोगों को अपना काम निष्ठापूर्वक करना चाहिए.
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, एसडीएम शिव कुमार सैब, वरीय उप समाहर्ता सहित समाहरणालय के कई कर्मचारी मौजूद रहे.