बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में छात्रों की बेरहमी से पिटाई, सहरसा टीम की लड़कियों पर कर रहे थे गलत कमेंट, जमकर हुआ बवाल - Fighting Between Students In Madhepura

Fighting Between Students In Madhepura: मधेपुरा कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता में दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जहां सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की बेरहमी से हुई पिटाई हुई है. जिसमें कई छात्र घायल हो गये. छात्राओं पर अभद्र कमेंटबाजी के विरोध में पॉलिटेक्निक ढाला जाम कर सड़क एवं रेल मार्ग को घंटों बंद कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

मधेपुरा में छात्रों की बेरहमी से पिटाई
मधेपुरा में छात्रों की बेरहमी से पिटाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 5:23 PM IST

मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा चल रहे खेल प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार की रात दो छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है. बताया जा रहा कि खेल के दौरान मधेपुरा टीम के छात्रों ने सहरसा टीम के छात्राओं पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी. जिससे दो गुटों में मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के साथ बेरहमी से पिटाई की गई. जिससे कई छात्र जख्मी हो गए. मधेपुरा के सिंघेश्वर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.

मधेपुरा में छात्रों की पिटाई: सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा समुचित एक्शन नहीं लेने से आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारी छात्र अंजन कुमार ने बताया कि सहरसा की टीम मधेपुरा खेलने गई थी. वहां चीटिंग के बावजूद अच्छा प्रदर्शन कर खेल में जीत हासिल किया. इसी से आहत मधेपुरा के छात्र पहले तो अभद्र टिपण्णीयां कर फिर बड़ी ही बेरहमी से जमकर पिटाई की गई. जिसमें कई छात्र जख्मी हो गये और अस्पताल में भर्ती कराया गया.

छात्रों ने किया सड़क जाम: वहीं रेल ढाला व सड़क जाम को देखते भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ मौके पर सदर थानाध्यक्ष पहुंचे और घंटों मशक्कत कर जाम को हटवाया गया. पूछने पर उन्होंने कहा कि मधेपुरा में खेलने के दौरान सहरसा के छात्रों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें सिंघेश्वर में मामला दर्ज हुआ. इसी मामले को लेकर छात्रों ने सहरसा के पॉलिटेक्निक ढ़ाला के पास जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. फिलहाल पुलिस प्रशासन से वार्ता के बाद भले ही सड़क जाम समाप्त करवा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details