बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खत्म हो रहा है 'सुशासन' की सरकार का इकबाल! लोग बोले- जंगलराज से भी बदतर है ये शासनकाल

'सुशासन बाबू' के नाम से मशहूर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में अपराध का ग्राफ नीचे उतर ही नहीं रहा है. आज हम बात कर रहे हैं मधेपुरा की. यहां पिछले कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है, जिसके चलते लोगों में खौफ है.

By

Published : Nov 26, 2019, 9:51 AM IST

डिजाइन इमेज

मधेपुरा: बिहार में नीतीश कुमार सुशासन बाबू कहे जाते हैं. सुशासन का मतलब अच्छा शासन. लेकिन, बिहार में तेजी से बढ़ते अपराध के बीच नीतीश सरकार के सुशासन की पोल खुलती नजर आ रही है. बढ़ते अपराध पर सरकार को आइना दिखाने के लिए ईटीवी भारत की टीम आम लोगों से बात कर रही है. आइए जानते हैं मधेपुरा की जनता लॉ एंड ऑर्डर पर क्या बोलती है.

नीतीश को मिला सुशासन बाबू का तमगा
लालू-राबड़ी शासनकाल को बढ़े अपराध को लेकर विपक्ष जंगलराज के रूप में चर्चित कर चुका है. अब 15 साल बाद मौजूदा समय में सीएम नीतीश के शासनकाल में लोगों को वापस उस दौर का खौफ सता रहा है. मुख्यत 2005 से राज्य की कमान संभाल रहे नीतीश ने शुरुआती वक्त में बेहतर काम किया, विकास के साथ-साथ क्राइम भी कंट्रोल हुआ, नतीजतन उन्हें सुशासन बाबू का तमगा मिला.

बढ़ते अपराध पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या वाकई लौट रहा है जंगलराज
हालांकि बदलते वक्त के साथ-साथ मौजूदा समय में लोग डर रहे हैं कि कहीं फिर से पुराना वक्त ना लौट आए. बिहार में लगातार बढ़ रही लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसे मामलों के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या वाकई अपराधियों में कानून का खौफ नहीं रहा, क्या वाकई सरकार का इकबाल अब खत्म हो रहा है, क्या वाकई जंगलराज लौट रहा है.

संजीव कुमार, सचिव, जिला अधिवक्ता संघ मधेपुरा

घटनाओं के लिए सरकार जिम्मेदार
आम लोगों को इंसाफ दिलाने वाले जिला अधिवक्ता संघ के सचिव संजीव कुमार का कहना है कि इन घटनाओं के लिए सरकार जिम्मेदार है.

अमन कुमार रितेश, छात्र

सुशासन के तमाम दावे हुए फेल
युवा वर्ग का मानना है कि बिहार की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है और सुशासन के तमाम दावे फेल हो चुके है.

प्राची प्रिया , छात्रा

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी करे सरकार
12वीं की छात्रा ने सरकार से टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी करने की मांग की ताकि मुश्किल समय में मदद मांगी जा सके.

नूतन सिंह, नेत्री, JAP

बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं
जिले में काम कर रही JAP नेत्री नूतन सिंह के अनुसार बिहार में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है.

शौकत अली,समाजसेवी

नीतीश के शासन में जंगलराज से भी ज्यादा बदतर स्थिति
समाजसेवी शौकत अली ने तो यहां तक कह दिया की नीतीश कुमार की सरकार में जंगलराज से भी ज्यादा बदतर स्थिति है.

संदीप शांडिल्य, स्थानीय निवासी

साइबर सेल एक्टिवेट करे प्रशासन
स्थानीय संदीप शांडिल्य के प्रशासन को अपना सायबर सेल एक्टिवेट करने की मांग की ताकि सोशल मीडिया के जरिए हो रही वारदातें भी रोकी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details