बिहार

bihar

RJD का गढ़ हो या पप्पू यादव का वर्चस्व, NDA का नहीं थमा विजयी रथ

By

Published : May 24, 2019, 1:45 PM IST

Updated : May 24, 2019, 1:55 PM IST

एनडीए ने बिहार की 39 सीटों पर विजयी हासिल की है. वहीं, राजद का गढ़ माने जाने वाली मधेपुरा संसदीय सीट पर शरद यादव तीन लाख से ज्यादा मतों से पराजित हुए हैं.

दिनेश चंद्र यादव

मधेपुरा: राजद का गढ़ माने जाने वाली मधेपुरा संसदीय सीट पर जेडीयू उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव ने रिकॉर्ड मतों से विजयी हासिल की है. डीएम नवदीप शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनेश ने यहां से 3 लाख 10 हजार 50 मतों से अपने चिर प्रतिद्वंदी राजद के शरद यादव को पराजित किया है. वहीं, लोजपा के पप्पू यादव तीसरे नंबर पर रहे.

जीत के बाद सर्टिफिकेट लेने पहुंचे दिनेश चंद्र यादव ने इसे पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और जनता की जीत बताया. उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी के विकास कार्यों की लहर थी. इसीका परिणाम है कि पूरे देश में एनडीए उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है. वहीं, डीएम नवदीप शुक्ला ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान और मतगणना दोनों संपन्न करायी गई.

दिनेश चंद्र यादव

पप्पू यादव की बुरी हार
मधेपुरा सीट से विजयी हुए दिनेश चंद्र यादव के बाद आरजेडी के शरद यादव दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव 97 हजार 466 वोट लाकर तीसरे नम्बर रहे. एक क्लिक में देखे बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर विजयी हुए उम्मीदवारों की लिस्ट- 39 पर एनडीए एक पर कांग्रेस

Last Updated : May 24, 2019, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details