मधेपुरा: जिले में पहली बार कला संस्कृति विभाग द्वारा तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी तैयारियां जोर-शोर पूरा कर ली गयी है. जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में सारे फुटबॉल मैचों का आयोजन किया जाएगा.
मधेपुरा में 3 दिवसीय राज्य स्तरीय बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, तैयारी पूरी
बिहार सरकार कला संस्कृति विभाग द्वारा 3 दिवसीय राज्य स्तरीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मधेपुरा में किया जा रहा है. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. इस प्रतियोगिता में 22 जिलों के प्रतिभागी भाग लेगी.
फुटबॉल मैच के आयोजन को लेकर जिला कबड्डी संघ के सचिव सह कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के 22 जिलों के बालिका फुटबॉल खिलाड़ी भाग लेगी. यह प्रतियोगिता 13 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक बीएन मंडल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मधेपुरा के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला करेंगे.
फुटबॉल मैच को लेकर तैयरी पूरी
अरुण कुमार ने बताया कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए रहने, खाने की सारी व्यवस्था कर ली गई है. उनको और किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसकी पूरा ख्याल रखा जाएगा. वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी.