मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा स्वच्छता भारत अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है. बैंक के शौचालय से निकलने वाला गंदा पानी बीच सड़क पर खुलेआम बहाया जा रहा है, जिसके कारण मोहल्ले वासियों और बैंक आने वाले ग्राहकों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं, सब कुछ जानते हुए भी बैंक और नगर परिषद के अधिकारी अनजान बन बैठे हैं, जिसके कारण अब लोगों में आक्रोश पनपने लगा है.
मधेपुरा: स्टेट बैंक मैनेजर की मनमानी से वार्ड के लोग परेशान, सड़क पर बह रहा शौचालय का गंदा पानी - मधेपुरा नगर परिषद
मधेपुरा में स्टेट बैंक के अधिकारियों की वजह से स्थानीय लोग परेशान हैं. वार्ड नंबर-18 के लोग इस गंदगी में जीवन जीने को विवश है.
शौचालय से बहाया जा रहा गंदा पानी
बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के शौचालय से निकलने वाला गंदा पानी बीच सड़क पर बहाया जा रहा है. बैंक के बगल में बसे मोहल्ले के लोगों को इसी गंदे पानी पर से आना-जाना पड़ता है. स्थानीय मोहल्ले वासियों द्वारा इसकी लिखित शिकायत कई बार बैंक और नगर परिषद के अधिकारियों से की गई, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
लोगों ने बैंक मैनेजर पर लगाया आरोप
पीड़ित मोहल्ले वासियों ने बताया कि ब्रांच मैनेजर के अड़ियल रवैया के चलते वार्ड नंबर-18 के लोग इस गंदगी में जीवन जीने को विवश है. उन्होंने बताया कि जब-जब इसकी शिकायत की गई तब-तब बैंक के शौचालय का पानी तेजी से बहाए जाने लगा है. अब तो शौचालय का पानी गली से मेन रोड़ तक आने लगा है. हैरत की बात तो यह है कि बैंक की ओर से साफ-सफाई के लिए अलग से पैसे भी आवंटित होते हैं.