बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सृजन घोटाले में बड़ी कार्रवाई: मधेपुरा से BPSC के रिटायर्ड अधिकारी गिरफ्तार - ईटीवी भारत

सृजन घोटाले (Bihar Srijan Scam) में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई की टीम ने बिहार प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी कृष्ण कुमार को मधेपुरा से गिरफ्तार (krishna kumar arrested from madhepura) किया है. पढ़ें पूरी खबर

Srijan Scam
Srijan Scam

By

Published : Oct 6, 2022, 5:38 PM IST

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा से बड़ी खबर आ रही है. सीबीआई ने सृजन घोटाला में बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने सृजन घोटाले में बीपीएससी के रिटायर्ड अधिकारी को गिरफ्तार (Former BPSC Officer arrested in Srijan Scam ) है. टीम ने मधेपुरा के तुनियाही में कृष्ण कुमार को उनके पैतृक आवास और और उनके निजी स्कूल पर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें - सृजन घोटाला मामलाः पूर्व DM वीरेन्द्र यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

900 करोड़ का सृजन घोटाला:900 करोड़ रुपए का सृजन घोटाला 2017 में उजागर हुआ था. तब से लेकर आज तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही कई लोगों के अवैध संपत्ति को सरकार ने जप्त भी किया. इसी बाबत आज बांका के कॉपरेटिव बैंक के अधिकारी अशोक कुमार अशोक को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. कोर्ट के आदेश पर सीबीआई 8 दिनों से पूछताछ कर रही थी. उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था.

2017 में घोटाले का हुआ था पर्दाफाश:साल 2017 में घोटाले का पर्दाफाश तब हुआ, जब जिला तत्कालीन जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी बैंक चेक पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण वापस कर दिया गया. अनुमान के मुताबिक सृजन घोटाले में सरकार को 5000 करोड़ से अधिक की क्षति हुई. घोटाले की जांच आज की तारीख में सीबीआई कर रही है और कई सफेदपोश और बड़ी मछलियां कार्रवाई की जद से बाहर है.

घोटाले में कई लोग हो चुके हैं गिरफ्तार:सृजन घोटाल में कई बड़े पदाधिकारी की संलिप्तता की बात सामने आई थी. बड़े सफेदपोश नेता भी इसमें चर्चा में आए थे. इसी वजह से सीबीआई की जांच सृजन घोटाले में धीमी हो गई थी. आम लोगों के बीच चर्चा आम है कि सरकार की मिलीभगत की वजह से ही इस घोटाले में सही से सीबीआई के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details