बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SP ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कोषांग का किया गठन, चुनाव के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई - सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम

मधेपुरा में पंचायत चुनाव के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर नकेल कसने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कोषांग का गठन किया गया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

madhepura
madhepura

By

Published : Sep 20, 2021, 7:00 PM IST

मधेपुरा:बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) का बिगुल बज चुका है. ऐसे में मधेपुरा पुलिस ने सोशल मीडिया (Social Media) पर नजर बनाए रखने के लिए अपनी कमर कस ली है. पंचायत चुनाव को देखते हुए मधेपुरा एसपी (Madhepura SP) ने पहली बार सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कोषांग (Social Media Monitoring Cell) का गठन किया है. ताकि किसी तरह की कोई झूठी अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा सके.

यह भी पढ़ें -सोशल मीडिया पर हथियारों के शौक ने पहुंचाया जेल, अवैध पिस्टल के साथ की थी फोटो पोस्ट

इस संबंध में मधेपुरा एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए एक सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कोषांग का गठन किया गया है. ताकि फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप और वेब मीडिया के माध्यम से कोई भी उम्मीदवार या अन्य व्यक्ति गलत तरीके से कोई सूचना या अफवाह नहीं फैला सके.

देखें वीडियो

एसपी ने कहा कि मॉनिटरिंग कोषांग इस तरह की हरकत करने वालों पर कड़ी नजर रखेगी और ऐसे लोगों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (Information Technology Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जाएगा. इसके लिए उन्होंने समाज के हर तबके के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने में जिला प्रशासन को सहयोग करें. बताते चलें कि जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए अन्य कई कोषांग का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें -छपरा: वायरल वीडियो मामले में तीन गिरफ्तार, हथियार के साथ सोशल मीडिया पर डाला था VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details