बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः चौसा के भगनपुरा बसा गांव में कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या - मधेपुरा क्राइम न्यूज

मधेपुरा के भगनपुरा बसा गांव में बेटे ने खेत में काम कर रही मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

By

Published : May 23, 2021, 4:11 PM IST

मधेपुराःचौसा थाना क्षेत्र के भवनपुरा बसा में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. बताया जाता है कि दहोगी भगत की 50 वर्षीय पत्नी शोभा देवी अपने खेत में काम कर रही थी, तभी उसके बेटे ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. जिसके कारण लहूलुहान महिला की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया: संदिग्ध परिस्थितियों में करीब 20 लोगों की मौत से सहमे ग्रामीण, घरों में दुबके

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना की जानकारी मिलने के बाद जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि शोभा देवी गंभीर रूप से घायल होकर अचेत पड़ी हुई हैं. महिला के शरीर से काफी खूब बह चुका है. इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में महिला को उठाकर सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चौसा लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः पटना: शाहपुर में 40 नाइट्रोजन गैस सिलेंडर के साथ 3 गिरफ्तार

पुलिस को दी गई सूचना
घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शी महिलाओं ने बताया कि जब घायल अवस्था में महिला से उन्होंने पूछा कि उसे किसने मारा है तो महिला ने अपने ही पुत्र का नाम बताया है. पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है. इधर घटना के कारण का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details