मधेपुरा: जिले में महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को प्रसिद्ध सिंघेश्वर मेला का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कोसी प्रमंडल के आयुक्त सेंथिल कुमार के हाथो फीता काटकर किया गया. बता दें कि बिहार के प्रसिद्ध शिवरात्रि मेले के उद्घाटन के पूर्व धनबाद गेट पर कोसी प्रमंडल आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
महाशिवरात्रि के दौरान शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है. इनकी सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
सरकारी योजना से संबंधित लगाए गए स्टॉल
कोशी प्रमंडल के आयुक्त सेंथिल कुमार ने कहा कि महाशिवरात्रि के मौके पर इस मेले का आयोजन सिंघेश्वर में किया गया है. जिसमें कई विभागों की ओर से सरकारी योजना से संबंधित स्टॉल लगाए गए हैं. खासकर किसानों को इससे ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि किसानों के बिना किसी भी राज्य का विकास संभव नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान कृषि को लेकर हमेशा बना रहता है.
महाशिवरात्रि के मौके पर सिंहेश्वर मेले की शुरुआत एक महीना चलता है मेला
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीआईजी सुरेश कुमार चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रुप में एसपी संजय कुमार, जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव वृंदा लाल मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद आयुक्त ने कई विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बताया कि हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर मेला लगाया जाता है. जो 1 महीने तक चलता है. इस मेले में बिहार के कई जिलो से लोग पहुंचते हैं.