मधेपुरा:कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 'जनता कर्फ्यू' लगाने की अपील की. मधेपुरा स्टेशन पर इसका असर साफ दिखने लगा है. स्टेशन पर सन्नाटा पसरा है साथ ही रेलवे प्रशासन ने सभी ट्रेनें रद्द कर दिया गया है.
मधेपुरा में दिख रहा है 'जनता कर्फ्यू' का असर, रेलवे स्टेशन पर पूरी तरह पसरा सन्नाटा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मधेपुरा स्टेशन पर 'जनता कर्फ्यू' का असर साफ दिखने लगा है. असर साफ दिखने लगा है. रेलवे ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए की ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
स्टेशन पर सुबह से ही सन्नाटा
लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पहल को सराहनीय कदम बताते हुए जनता कर्फ्यू को सफल बनाने और खुद को सुरक्षित रखने में सहयोग कर रहे हैं. बता दें कि मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर सामान्य दिनों में यात्री की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन आज स्टेशन पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है. इतना ही नहीं लोग घर में दुबके हुए हैं. मधेपुरा में भी अब तक कई कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगी मिले हैं, जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है.
संक्रमण को लेकर अलर्ट
भारत के साथ-साथ बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट पर है. बिहार के तमाम स्कूल, कॉलेजों, सिनेमाघरों को 31 तारीख तक बंद करने का आदेश जारी किया जा चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से रविवार को पूरे देश में 1 दिन के लिए जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की गई. जिसका असर पटना के सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है.अब देखने बाली बात होगी कि जनता कर्फ्यू का असर कोरोना वायरस को रोकने में कितना कारगर हो पाता है.