मधेपुरा: लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि देश की देश में आंतरिक सुरक्षा कमजोर होने के कारण पुलवामा आतंकी हमला हुआ. देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत कैसे की जाती है, इसकी सीख अमेरिका से लेनी चाहिए.
दरअसल शरद यादव पीएम मोदी पर कटाक्ष में कहा कि देश में आंतरिक सुरक्षा मजबूत नहीं होने के कारण ही आतंकी हमला हुआ था. इसकी जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होती है.जब आंतरिक सुरक्षा ही मजबूत नहीं होगा, तो देश सुरक्षित कैसे हो सकता है.
आंतरिक सुरक्षा की कमी से हुआ पुलवामा हमला, जनता जागरूक होती तो भाजपा की सरकार से हटा देती- शरद यादव - मधेपुरा
शरद यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा कमजोर होने के कारण हुआ पुलवामा हमला.
पीएम मोदी पर लगाया आरोप
शरद यादव ने पीए मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां सेना को विमान से भेजना चाहिए था. वहां पीएम ने साधारण गाड़ी से सेना की टुकड़ी को भेज दिया. जिस बस में सेना की टुकड़ी थी, वह बस भी बुलेट प्रूफ नहीं था. वहीं उन्होंने कहा कि अगर देश की जनता जागरूक होती तो एक दिन में भाजपा की सरकार को केन्द्र से हटा देती. उन्होंने यूरोप का हवाला देते हुए कहा कि वहां की जनता जागरूक है. वहीं उन्होंने कहा कि अमेरिका में एक बार हमला हुआ. उसके बाद वहां के लोग जागरूक हो गए.
इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को दिया था मुहतोड़ जवाब- शरद यादव
शरद यादव ने कहा कि इस देश में इंदिरा गांधी की भी सरकार रही है. उन्होंने पाकिस्तान को अलग-थलग कर दिया था. लाहौर पर हमारी सेना ने कब्जा किया लेकिन उन्होंने ढिंढोरा नहीं पीटा. जितना मोदी जी झूठ का ढिंढोरा पीटते हैं.