मधेपुरा: सरकार की ओर से जारी किये गए लॉक डाउन के निर्देश में अब कुछ बदलाव किए गए हैं. जिला प्रशासन ने पत्र जारी कर आम लोगों की सुविधा के लिए आवश्यक सामग्री संबंधित प्रतिष्ठान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुली रखने का निर्देश दिया है.
सड़को पर तैनात पुलिसकर्मी
दरअसल, लॉक डाउन के दौरान लोग पूरे दिन अपने घरों में रह रहे है. लेकिन शाम होते ही बाजारों में चहलकदमी शुरू हो जा रही है. सब्जी दुकानदार सड़क किनारे सब्जी के ठेले लगाकर सब्जी बेच रहे थे. जिसकी वजह से लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो जा रही थी. ऐसे में सोशल डिस्टेनसिंग को बरकरार रखना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन रही थी.
शहर में पसरा सन्नाटा
फिलहाल, जिला प्रशासन की ओर से एक निर्देश जारी किया गया है. जिसके तहत किराना, सब्जी, फल की दुकानें शाम 6 बजे के बाद बंद कर दी जाएंगी. केवल आपातकाल सुविधाएं ही बहाल हो सकेंगे. इस निर्देश के दायरे से मेडिकल दुकानों को अलग रखा गया है. निर्देश जारी होने के बाद जिला प्रशासन की टीम के जरिए सड़क किनारे लगे दुकानों को बंद कराया गया. जिसके बाद पूरे शहर में शाम से ही सन्नाटा पसरा रहा.
'ईटीवी भारत की टीम का धन्यवाद'
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देश का पालन हम करा रहे हैं. जिसमें दुकानदारों का भी सहयोग मिल रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है. हम सभी लोगों का आभार प्रकट करते हैं. खासकर ईटीवी भारत की टीम जिस तरीके से इस मुश्किल घड़ी में भी अपना फर्ज निभा रही है. इससे हमें भी साहस मिल रहा है.