बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: व्यापारी से मारपीट का मामला, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन - Shopkeepers protest in Madhepura

एसडीपीओ वसी अहमद ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर मधेपुरा और सहरसा के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ आम लोग भी खासा परेशान हो रहे हैं.

Madhepura
Madhepura

By

Published : Jan 31, 2020, 9:17 PM IST

मधेपुरा: जिले में व्यापारी के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. जिसको लेकर व्यापारियों ने शहर भर की दुकानें बंद कर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
बता दें कि व्यापारी के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद व्यापारी संघ और दुकानदारों ने सड़क जाम कर आगजनी शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. वहीं, एसडीएम शिव कुमार सैब और डीएसपी अमरकांत दुबे ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया. उन्होंने व्यापारियों से बातचीत कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर आश्वासन दिया था, लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया.

व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
व्यापार संघ के सचिव रविंद्र प्रसाद यादव ने पुलिस प्रशासन पर अपराधियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन हमें सुरक्षा मुहैया नहीं करा रहा है. जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक हम अपनी दुकानों को बंद कर प्रदर्शन जारी रखेंगे.

दुकान बंद होने से लोगों की बढ़ी परेशानी

लोगों की बढ़ी परेशानी
एसडीपीओ वसी अहमद ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर मधेपुरा और सहरसा के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल दुकानें बंद होने से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ आम लोग भी खासा परेशान हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details