मधेपुराः आरजेडी के जरिए शरद यादव को राज्यसभा में नहीं भेजे जाने से नाराज उनके समर्थकों ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. शरद समर्थकों और पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला ने कहा कि शरद यादव को राज्यसभा का टिकट नहीं देना आरजेडी को महंगा पड़ेगा.
मधेपुरा शरद लालू युद्ध अखाड़ा बनने की संभावना
जिले में शरद समर्थकों ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि आरजेडी ने राज्यसभा का टिकट नहीं देकर शरद यादव के साथ धोखा किया है. जो आरजेडी को महंगा पड़ेगा. कभी लालू शरद का राजनीतिक अखाड़ा कहे जाने वाले गढ़ मधेपुरा में एक बार फिर से इस क्षेत्र में शरद लालू युद्ध अखाड़ा बनने की संभावना प्रबल हो गई है.
'शरद यादव समाजवादी विचारधारा के प्रवर्तक हैं'
बता दें कि शरद यादव को आरजेडी से राज्यसभा का टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी. लेकिन टिकट नहीं दिये जाने से खासकर शरद समर्थकों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है. इस सिलसिले में लोजद के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला ने कहा कि शरद यादव समाजवादी विचारधारा के प्रवर्तक हैं. उन्होंने अपनी पूरी राजनीति समाज के दबे कुचले शोषितों और पीड़ितों की उत्थान में लगा दी.
ये भी पढ़ेंःकोरोना को लेकर एक बार फिर से CM करेंगे समीक्षा बैठक, अधिकारियों से लेंगे रिपोर्ट
'हर वर्ग समुदाय के लोगों में आक्रोश'
परमेश्वरी प्रसाद निराला ने ये भी कहा कि शरद यादव ने लालू यादव और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया था. लेकिन आज जिस तरह से आरजेडी ने राज्यसभा का टिकट शरद यादव को नहीं देकर अपमानित किया है. उसकी इस करतूत से हर वर्ग समुदाय के लोगों में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा के नेता टूट जाते हैं पर झुकते नहीं है. इसलिए बिहार विधानसभा के चुनाव में सभी सीटों पर लोजद का उम्मीदवार खड़ा करके धोखेबाज आरजेडी को सबक सिखाया जाएगा.