बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः SDO ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, गंदगी के लिए लगाई फटकार - Madhepura Sadar Hospital

एसीडीओ के अचानक पहुंचने से स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया. जो स्वास्थ्यकर्मी समय पर नहीं पहुंचे थे उन्हें शो-कॉज किया गया. इस दौरान उन्होंने कर्मियों को कई निर्देश दिए.

surprise inspection
औचक निरीक्षण

By

Published : Nov 29, 2019, 11:37 PM IST

मधेपुराः जिले के सदर अस्पताल में एसीडीओ वृंदा लाल ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों के हालात का जायजा लिया. साथ ही कर्मियों को गंदगी के लिए फटकार लगाई.

कर्मियों को दिए कई निर्देश
एसीडीओ के अचानक पहुंचने से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. जो स्वास्थ्यकर्मी समय पर नहीं पहुंचे थे उन्हें शो-कॉज किया गया. इस दौरान उन्होंने कर्मियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने मरीजों से भोजन और दवाइयों के बारे में भी जानकारी ली.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-अररिया: कार और पिकअप में भीषण टक्कर, एक की मौत, अन्य घायल

ओपीडी में तैनात मिले डॉक्टर
एसडीओ वृंदा लाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाई गई. मरीजों से बात करने पर यह भी पता चला कि यहां प्रतिदिन मरीजों का चादर नहीं बदला जाता है. वहीं, ओपीडी का निरीक्षण करने पर सभी डॉक्टर तैनात मिले. उन्होंने कहा कि अस्पताल में अच्छी खासी भीड़ है और सभी का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details