मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा में विज्ञान के शिक्षक ने कबाड़ से इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike from Junk) बनाई है. जिस बाइक से वो अपनी दैनिक जरूरत का काम करते थे, उसे ही उन्होंने जुगाड़ से ई-बाइक बना दिया है. मधेपुरा के किशोर कुमार सिंह (Kishore Kumar Singh of Madhepura) अमित इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान चलाते हैं. बीते 10 सालों से वो इलेक्ट्रॉनिक बाइक बनाने के काम पर लगे थे. दो बाइक पहले भी बना चुके थे, लेकिन वो सक्सेस नहीं हुआ. लेकिन, यह बाइक लुक और स्टाइल में भी किसी से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें-पटना के योगेन्द्र ने शौक को बनाया 'संकल्प'.. कबाड़ और जुगाड़ से रद्दी सामानों में फूंक रहे जान
कबाड़ से बनाई इलेक्ट्रिक बाइक:दरअसल, यह बाइक यामहा की आर एक्स 100 है. इसका उत्पादन कई साल पहले भारत में बंद हो गया था. यह बाइक या तो कबाड़ में मिलती है या लोग शौक से अपने घर में रखते हैं. किशोर ने इसे 3 हजार रुपये में कबाड़ में खरीदी और इसे इलेक्ट्रिक बाइक में बदल दिया. इसके इंजन को उतारकर चमचमाते स्टील बॉक्स में लिथियम आयन बैटरी डाली गई. एयर बॉक्स में चार्जर और इसका चार्जिंग पॉइंट बनाया गया. सबसे बड़ा काम मोटर सेट करना और चक्के को घुमाना था, इसके लिए किशोर ने हब मोटर ऑनलाइन मंगवाई. इसे यामहा के चक्के में सेट करना भी एक बड़ा चैलेंज था. किशोर ने यामहा के हब में पल्सर के हब को सेट किया और उसमें मोटर लगाई.