मधेपुरा: कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ अब भारतीय स्टेट बैंक फाउंडेशन भी आगे आया है. इसी कड़ी में एसबीआई द्वारा जिला प्रशासन को पीपीई किट सहित अन्य सुरक्षा उपकरण और फूड पैकेट उपलब्ध कराए गए.
मधेपुरा: कोरोना से जंग में SBI ने जिला प्रशासन को सौंपे PPE किट और फूड पैकेट
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए स्टेट बैंक फाउंडेशन द्वारा स्थापित राहत कोष में भारतीय स्टेट बैंक अपने लाभ का 0.25 प्रतिशत हिस्सा प्रदान करेगी.
कोरोना से जंग में अपनी सेवा प्रदान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय मधेपुरा के क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद कुमार मिश्र ने मधेपुरा जिला प्रशासन को थर्मल स्कैनर, पीपीई किट, हैंड सेनेटाइजर, हैंड ग्लव्स, साबुन व फूड पैकेट उपलब्ध कराये. इस मौके पर आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि सामाजिक दायित्व निभाने में स्टेट बैंक सदैव आगे रहा है.
एसबीआई ने की मदद
कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग के लिए स्टेट बैंक फाउंडेशन द्वारा स्थापित राहत कोष में भारतीय स्टेट बैंक अपने लाभ का 0.25 प्रतिशत हिस्सा प्रदान करेगी. इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक रंजन कुमार झा सहित एनडीसी रजनीश प्रकाश कुमार सिंह व सार्जेंट महेश नारायण सिंह मौजूद रहे.