मधेपुरा:आलू और प्याज के थोक विक्रेता के दुकान में घुसकर 10 बजे रात में लुटेरों ने हथियार के बल पर पांच लाख से अधिक राशिलूट ली. सीसीटीवी में लूट की घटना कैद हुो गई है. घटना स्टेशन चौक मेन रोड की है. जानकारी के मुताबिक पांच लाख से अधिक रुपये की लूट हुई है.
हथियार के बल पर लूट
मधेपुरा जिला मुख्यालय के स्टेशन चौक स्थित आलू-प्याज व्यवसायी के दुकान में सरेआम घुसकर अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते हुए 10 बजे रात में घंटों लूट पाट की. लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से लुटेरे बाइक से भाग निकले. घटना के वक्त दुकान के आस-पास लोगों की काफी भीड़ थी.