बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में सड़क हादसा: SH-91 पर कार और बोलेरो की टक्कर में 3 युवकों की मौत - etv bharat bihar

मधेपुरा के स्टेट हाईवे 91 में कार और बोलेरो की टक्कर हो गई. बारात जा रहे तीन युवकों की हादसे में मौत (Three people died in Madhepura road accident) हो गई. जबकि एक युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मधेपुरा में सड़क हादसा
मधेपुरा में सड़क हादसा

By

Published : Apr 23, 2022, 11:22 AM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में लक्ष्मीपुर चंडी स्थान गांव के पास कार और बोलेरो की टक्कर हो गई. हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो (Road accident in Madhepura ) गई. जबकि इसी हादसे में एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक मधेपुरा के खपेती से सुपौल के जदिया में बारात के लिए जा रहे थे. इसी बीच लक्ष्मीपुर चंडी स्थान गांव के पास तीखे मोड़ पर कार और बोलेरो की टक्कर हो गई.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Gaya: बारात जा रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने वाहनों को फूंका

इस हादसे में आजाद टोला निवासी अभिषेक कुमार ऊर्फ सोनू, नगर परिषद वार्ड नंबर-9 के निवासी केशव कुमार और नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 के रहने वाले दिलखुश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक चौथा युवक गंभीर रूप से जख्मी है. जख्मी युवक का नाम मिट्ठू कुमार है. जिसका इलाज मेडिकल अस्पताल की इमरजेंसी में चल रहा है.

देर रात हुए इस भीषण सड़क हादसे में मधेपुरा नगर परिषद के एक साथ तीन युवकों की हुई मौत से शहर में सन्नाटा छा गया. हादसे की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेजा. हादसा कैसे हुआ इस बात की पुलिस तहकीकात कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details