मधेपुरा: 24 जनवरी को रालोसपा पूरे बिहार में मानव कतार बनाने की तैयारी कर रही है. इस सिलसिले में मंगलवार को मधेपुरा में रालोसपा कार्यकर्ताओं ने जन जागरण रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. पार्टी का कहना है कि पिछले 15 सालों में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है. राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ लोगों को रोजगार भी मिलनी चाहिए.
RLSP ने निकाली जन जागरण रैली, 24 जनवरी को मानव कतार के लिए लोगों को किया जागरूक - Subhash Kumar Singh
विपक्षी दल सरकार को शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर घेरने में जुटी है. इसलिए 24 जनवरी को रालोसपा पूरे बिहार में मानव कतार बनाएगी. रालोसपा के प्रदेश महासचिव सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मानव कतार को लेकर ही हम जनता को जागरूक करने के लिए सड़कों पर निकले हैं.
बिहार सरकार पर आरोप
इस दौरान रालोसपा के प्रदेश महासचिव सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि मानव कतार को लेकर ही हम जनता को जागरूक करने के लिए सड़कों पर निकले हैं. राज्यवासियों को अच्छी शिक्षा और रोजगार मिले यही हमारी कोशिश है. बिहार सरकार ने पिछले 15 सालों में शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है. शिक्षा व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. प्रदेशवासियों को जब तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार नहीं मिलता तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
24 जनवरी को मानव कतार बनाएगी रालोसपा
बता दें कि बीते 19 जनवरी को ही बिहार सरकार ने मानव श्रृंखला बनाकर जल जीवन हरियाली को बचाने और सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने की कोशिश की थी. दूसरी तरफ विपक्षी दल सरकार को शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर घेरने में जुटी है. इसलिए 24 जनवरी को रालोसपा पूरे बिहार में मानव कतार बनाएगी.