मधेपुराः जिले में आरजेडी नेता सह पूर्व सरपंच की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मामला चौसा थाना अंतर्गत लौआलगान का है. मृतक की पहचान निवास चंद्र यादव उर्फ मुन्ना के रूप में की गई है. घटना शुक्रवार देर शाम करीब 6:30 बजे घटी.
मधेपुराः RJD नेता को बीच सड़क पर गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत - चौसा पीएचसी
आरजेडी नेता निवास चंद्र यादव चौसा-उदाकिशुनगंज स्टेट हाईवे मार्ग के लौआलगान मोड़ के पास पान खाने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान बाइक पर घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
बताया जा रहा है कि आरजेडी नेता निवास चंद्र यादव चौसा उदाकिशुनगंज स्टेट हाईवे मार्ग लौआलगान मोड़ के पास पान खाने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान बाइक पर घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और आनन-फानन में सरपंच को चौसा पीएचसी भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गोलीबारी की घटना
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. बता दें कि सरस्वती पूजा के दौरान भी अपराधियों ने पूर्व सरपंच मुन्ना यादव के आवास पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.