मधेपुराःराज्य में लॉकडाउन के कारण गरीब और दैनिक मजदूरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिले में डीएम नवदीप शुक्ला ने इसको ध्यान में रखते हुए गरीब मजदूर, रिक्शा और ठेला चालकों के बीच सूखा राहत सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया है. इसके मद्देनजर रेड क्रॉस सोसायटी कार्यालय परिसर में वृहत पैमाने पर राहत सामग्री का किट तैयार किया जा रहा है.
DM के निर्देश पर रेड क्रॉस सोसाइटी करेगा राहत सामग्री का वितरण, किट तैयार करने में जुटे सदस्य - दैनिक मजदूरों को काफी परेशानी
डियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा मधेपुरा के सचिव रमेन्द्र कुमार रमण ने बताया कि किट में चावल, दाल, नमक, मसाला के अलावा अलग से साबुन, सैनिटाइजर और मास्क भी दिया जाएगा.
राहत सामग्री का वितरण
किट तैयार करवा रहे इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा मधेपुरा के सचिव रमेन्द्र कुमार रमण ने बताया कि किट में चावल, दाल, नमक, मसाला के अलावा अलग से साबुन, सैनिटाइजर और मास्क भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि डीएम के आदेशानुसार जिला प्रसाशन चिन्हित गांव और टोले में ही राहत सामग्री का वितरण करेगी.
मजदूरों की संख्या अधिक
बता दें कि जिले में मजदूरी करके परिवार चलाने वाले गरीब तबके के लोगों की संख्या अधिक है. जिन्हें लॉक डाउन के बाद काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी का राहत किट उनके लिए जीवन दान के समान होगा. जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है.