बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: शताब्दी दिवस के मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी ने कोरोना योद्धाओं का किया धन्यवाद - विश्व रेडक्रॉस दिवस

विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर मधेपुरा में रेड क्रॉस सोसायटी के लोगों ने हेनरी दुनेन्ट की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही इस मौके पर कोरोना योद्धाओं के लिए जमकर ताली बजाई.

madhepura
madhepura

By

Published : May 8, 2020, 5:27 PM IST

मधेपुरा:विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर शुक्रवार को मधेपुरा रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने कोरोना वारियर्स का धन्यवाद किया. उन्होंने हेनरी दुनेन्ट की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद कोरोना योद्धाओं के लिए जमकर तालियां बजाई.

हर साल 8 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है. लेकिन, इस वर्ष कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से बड़े स्तर पर कार्यक्रम नहीं किया गया. सेलिब्रेशन की जगह सोसाइटी के लोगों ने इस दिन को कोरोना योद्धाओं के लिए समर्पित किया.

हेनरी दुनेन्ट की तस्वीर पर श्रद्धांजलि

'देशहित के लिए कार्यरत्त हैं कोरोना योद्धा'
मौके पर मधेपुरा रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा की चेयरमैन डॉक्टर शांति यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से उन स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों, समाज सेवकों और पत्रकारों के लिए समर्पित है जो इस विषम परिस्थिति में आगे आकर देश हित में अपना योगदान दे रहे हैं. मौके पर मधेपुरा रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ. शांति यादव के साथ डॉ. संजय यादव, डॉ निशांत, जय कृष्ण यादव, अर्चना कुमारी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details