पटनाः चेहरे पर खुशी और जबान पर मोदी,ऐसी ही थी कुछ संकल्प रैली. लेकिन बिहार में मौसम की खराबी भी संकल्प रैली में आए लोगों के उत्साह को नहीं रोक सकी. मौसम में बदलाव के साथ पटना में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई.
PM मोदी की भाषण सुनने के लिए बारिश में भी डटे रहे लोग - भारतीय जनता पार्टी
बारिश के कारण रैली में आए लोग सड़कों पर लगे पोस्टर को उखाड़कर बारिश से बचने के प्रयास कर रहे थे. लोग रैली स्थल पर डटे रहे और पीएम मोदी की भाषण सुनते रहे.
बारिश के कारण रैली में आए लोग सड़कों पर लगे पोस्टर को उखाड़कर बारिश से बचने के प्रयास कर रहे थे. लोग रैली स्थल पर डटे रहे और पीएम मोदी की भाषण सुनते रहे. बता दें कि ऐतिहासिक गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली में बारिश के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण दे रहे थे.
एनडीए की इस संकल्प रैली के आयोजनकर्ता भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा आयोजित संकल्प रैली को संबोधित किया.