मधेपुराः एक तरफजिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. दूसरी तरफ पंचायत स्तर पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों को बंद किया जा रहा है. दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
प्रवासियों को किया जा रहा होम क्वारंटीन
जिले में पंचायत स्तर पर करीब 300 क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित हो रहे थे. जिसे सरकार के आदेश के बाद बंद किया जा रहा है. केवल प्रखंड और जिला स्तर पर संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर ही चालू रहेंगे. जिसमें रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को रखा जा रहा है. अन्य जोन से आ रहे प्रवासियों को घर भेज दिया जा रहा है.