बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः पंचायत स्तर पर संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटरों को किया जा रहा बंद, प्रवासी हो रहे होम क्वारंटीन - coronavirus in madhepura

सरकार के फैसले के बाद पंचायत स्तर पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों को बंद किया जा रहा है. केवल प्रखंड और जिला स्तर पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर ही चालू रहेंगे. जहां रेड जोन से आ रहे प्रवासियों को रखा जा रहा है.

madhepura
madhepura

By

Published : Jun 5, 2020, 1:27 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 3:59 PM IST

मधेपुराः एक तरफजिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. दूसरी तरफ पंचायत स्तर पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों को बंद किया जा रहा है. दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

प्रवासियों को किया जा रहा होम क्वारंटीन
जिले में पंचायत स्तर पर करीब 300 क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित हो रहे थे. जिसे सरकार के आदेश के बाद बंद किया जा रहा है. केवल प्रखंड और जिला स्तर पर संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर ही चालू रहेंगे. जिसमें रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को रखा जा रहा है. अन्य जोन से आ रहे प्रवासियों को घर भेज दिया जा रहा है.

क्लिनिकल बायोकेमिस्ट रिसर्च स्कॉलर नीरज कुमार जायसवाल ने कहा कि होम क्वारंटीन हुए लोगों पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल है. लोग परिवार के सदस्य के निकट संपर्क में रहते हैं और बाहर भी घूम रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

विफल रही सरकार- RJD
वहीं, आरजेडी जिलाध्यक्ष जयकांत यादव ने कहा कि सरकार के इस फैसले से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. एक तरफ कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ सरकार ढिलाई बरत रही है. सरकार इस माहामारी से निपटने में नाकाम साबित हुई है. लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details