बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: लूट और छिनतई के विरोध में CSP संचालक संघ ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना

सीएसपी संचालक संघ के राज्य सचिव ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतक सीएसपी संचालक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए. संघ के लोगों को कहना था कि बैंक मित्र पूरे देश में प्रतिदिन लगभग 52 अरब रूपये का कारोबार करते है. लेकिन संचालकों को किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं दी जाती है. जिस वजह से बैंक मित्र लूट का केंद्र बन चुका है.

CSP संचालक संध
CSP संचालक संध

By

Published : Jan 16, 2020, 7:54 PM IST

मधेपुरा: सीएसपी संचालक संघ ने जिला मुख्यालय के पास जिला प्रशासन और क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध- प्रदर्शन किया. इस दौरान सीएसपी संचालकों ने धरना देकर कार्य का बहिष्कार किया.

दरअसल, बीते दिनों सीएसपी संचालकों के साथ छिनतई और गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसके बाद सीएसपी संचालक संघ ने इसका विरोध करते हुए, जिला प्रशासन पर कई सवाल उठाए.

विरोध प्रदर्शन में भाग लेते लोग

'प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल'
इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि जिले में सीएसपी संचालकों के साथ 20 से 25 आपराधिक घटनाएं हो चुकी है. बैंक की तरफ से हम लोगों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है. जिस वजह से सीएसपी संचालक बदमाशों का सॉफ्ट टारगेट बन चुका है. अपराधी लूट के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे है. इस मामले को लेकर कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है. लेकिन अब तक इसका कोई ठोस निदान नहीं निकाला जा सका है.

'मृतक के परिजनों को दिया जाए मुआवजा'
वहीं, संघ के राज्य सचिव कमरुद्दीन ने कहा कि पूरे देश भर में तकरीबन चार लाख बैंक मित्र काम कर रहे हैं. जो प्रत्येक दिन लगभग 52 अरब रूपये का कारोबार कर रहे हैं. सीएसपी संचालकों को किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं दी जाती है. जिस वजह से बैंक मित्र अपराधियों के लिए लूट का केंद्र बन चुके हैं. उन्होंने बताया कि जिले में मृतक सीएसपी संचालक परिवार को उचित मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी दी जाए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

संघ के राज्य सचिव ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि कि हम लोगों को कॉर्पोरेट से हटाकर सीधे बैंक से जोड़ा जाए. जिससे हमारी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details