बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में तीसरे चरण के लिए तैयारियां मुकम्मल, DM-SP ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी - मधेपुरा डीएम नवदीप शुक्ला

मधेपुरा के डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर जिले में तीसरे चरण में होने वाले चुनावों की तैयारियों का ब्यौरा दिया.

मधेपुरा में तीसरे चरण के लिए तैयारियां मुकम्मल
प्रेस वार्ता करते डीएम-एसपी

By

Published : Nov 6, 2020, 5:26 PM IST

मधेपुराः बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण यानी 7 नवंबर को मधेपुरा जिले में होने वाले मतदान के मद्देनजर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान डीएम ने बताया कि चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है.

सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था

डीएम नवदीप शुक्ला ने प्रेस वार्ता में कहा कि जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. जिलाधिकारी ने कहा कि मधेपुरा जिले के कुल चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. डीएम ने बताया कि 145 सेक्टर दंडाधिकारी की तैनाती की गई है, जबकि 31 जोन और 4 सुपर जोन भी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग के लिए अलग से कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है.

देखें प्रेस वार्ता

चारों विधानसभा के लिए 1869 कंट्रोल यूनिट और 2793 बैलेट यूनिट लगाया गया है. साथ ही 1869 वीवीपेट भी लगाए गए हैं. डीएम ने कहा कि जिले में 773 बूथ को क्रिटिकल और 624 बूथ को वनरनेबुल के रूप में चिन्हित किया गया है. डीएम ने कहा कि सभी बूथों पर सीआरपीएफ के जवान को तैनात किया गया है.

घुड़सवार पुलिस बल तैनात

वहीं एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में 36 चेक पोस्ट बनाया गया है. एसपी ने कहा कि चुनाव को लेकर अर्धसैनिक बल के 62 कंपनी मधेपुरा जिले को आवंटित किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में विघ्न डालने बाले असामाजिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने कहा कि प्रशासनिक तैयारी पुख्ता है. सभी मतदाता उत्सव का लुफ्त उठाएं, अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें.

पुलिस कप्तान ने यह भी बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. दियारा इलाकों में मतदान केन्द्रों की सुरक्षा के लिए घुड़सवार पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर आकर मतदाता अपना मत देकर लोकतंत्र को मजबूत बना सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details