बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: एंबुलेंस नहीं मिलने पर ऑटो में डिलीवरी, नवजात की मौत - health department of bihar

सास शांति देवी और आशा किरण देवी की माने तो मुरहो पीएससी में एंबुलेंस मांगने पर एंबुलेंस कर्मी ने उन्हें मना कर दिया. प्रसूता को ऑटो से ही सदर अस्पताल तक ले जाने की बात कह दी गई. एंबुलेंस कर्मी की मनमानी की वजह से पीड़ित परिवार के घर किलकारियों की जगह मातमी सन्नाटा पसरा है.

लसा

By

Published : Nov 22, 2019, 6:59 PM IST

मधेपुरा: एक तरफ जहां राज्य की सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर अपनी पीठ थपथपाने में लगी है. तो वहीं दूसरी तरफ मधेपुरा में एंबुलेंस कर्मी की मनमानी की वजह से प्रसूता को एंबुलेंस नहीं मिली. इस वजह से उसके नवजात की मौत हो गई. मामले में अस्पताल जाते समय प्रसूता का प्रसव ऑटो में ही हो गया.

जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पोखराम निवासी अमित यादव की पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के दौरान आनन-फानन में ऑटो से मुरहो पीएचसी लाया गया. यहां से उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इस दौरान पीएचसी में प्रसूता के लिए एंबुलेंस नहीं मिली. मजबूरन प्रसूता को ऑटो से ही मधेपुरा सदर अस्पताल लाया जाने लगा. इस दौरान रास्ते में ही उसकी डिलवरी हो गई. वहीं, संसाधनों की कमी के चलते नवजात की ऑटो में ही मौत हो गई.

जानकारी देती सास और आशा

परिजनों और आशा का आरोप
वहीं, सास शांति देवी और आशा किरण देवी की माने तो मुरहो पीएससी में एंबुलेंस मांगने पर एंबुलेंस कर्मी ने उन्हें मना कर दिया. प्रसूता को ऑटो से ही सदर अस्पताल तक ले जाने की बात कह दी गई. एंबुलेंस कर्मी के मनमानी की वजह से पीड़ित परिवार के घर किलकारियों की जगह मातमी सन्नाटा पसरा है. एंबुलेंस कर्मी की मनमानी पर अस्पताल प्रबंधक ने कार्रवाई करने की बात करते हुए पल्ला झाड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details