मधेपुराःदीपावली दीपों का त्योहार माना जाता है, जिसकी शुरूआत मिट्टी के दीये से हुई थी. लेकिन वर्तमान समय में चाइनीज झालरों ने इन दीयों से निकलने वाली रोशनी और कुम्हारों की रोजी-रोटी पर गहरा संकट खड़ा कर दिया है. देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले कुम्हारों के साथ-साथ यहां के कुम्हारों का दर्द भी एक जैसा है. माटी के दीये की रोशनी में कुम्हार आज भी अपना भविष्य तलाशते नजर आ रहे है.
कुम्हारों की रोजी-रोटी पर खड़ा संकट
लकड़ी की बनी चाक पर मिट्टी के गौंदे को अपने हाथों से दिए का आकार देते मधेपुरा जिले के तरवा घाट कुम्हार टोली के ये कुम्हार मानों दीए की शक्ल में अपने भविष्य को तरास रहे हो. हर साल की तरह इस साल भी इस गांव में रहकर अपना भरण-पोषण करने वाले दर्जनों कुम्हार परिवार इस उम्मीद में दीपावली की तैयारियों में जुटे हैं, जैसे मानों मिट्टी से बने ये दीये बाजारों तक पहुंच कर लोगों के घरों के साथ उनकी बदरंग जिंदगी को भी रोशन करेंगे. लेकिन वर्तमान समय में बाजारों में चाइनीज लाइटों की बिक्री ने उनके अंदर एक डर पैदा कर दिया है, क्योंकि आज के दौर में लोग अपनी परंपरा अपनी विरासत को दरकिनार कर चाइनीज झालरों की खरीदारी करने में खुद को सहज महसूस करने लगे है.