बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: CM के काफिले की चपेट में आने से बाल-बाल बचा पुलिस का जवान - bihar government

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पुराने मित्र और बिहार विधान परिषद के सदस्य ललन सरार्फ के आवास की ओर निकल पड़े. इसी दौरान उनकी फ्लीट की सुरक्षा में तैनात सिपाही बाल-बाल बच गया.

CM नीतीश के काफिले की
CM नीतीश के काफिले की

By

Published : Jan 4, 2020, 11:33 PM IST

मधेपुरा: जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले से बड़ा हादसा होते-होते बच गया. सीएम नीतीश कुमार अपनी जल जीवन हरियाली यात्रा के लिए मधेपुरा पुहंचे हैं. वहीं, शाम चार बजे हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय स्थित एसएनपीएम हाई स्कूल के प्रांगण पहुंचे. इसके बाद सरकारी काफिले के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पुराने मित्र और बिहार विधान परिषद के सदस्य ललन सरार्फ के आवास की ओर निकल पड़े. इसी दौरान उनकी फ्लीट की सुरक्षा में तैनात सिपाही बाल-बाल बच गया.

दरअसल, मुख्य सड़क पर काफिले के आगे अचानक एक कुत्ता अचानक आ गया. सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान ने कुत्ते को भगाने और उसे हटाने के लिए खुद की जान की परवाह नहीं की और सड़क से कुत्ते को हटाने लगा. इस दौरान फ्लीट की गाड़ी ने काफी नियंत्रण कर गाड़ी को धीमा किया. इन सबके बीच वहां मौजूद सभी की सांसे थम गईं.

देखिए, वीडियो

जवान ने पेश की मिसाल...
सीएम नीतीश कुमार के काफिले की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने मानवीय संदेश पेश किया. यूं तो सीएम के काफिले के लिए पूरी सड़क को खाली करवा दिया गया था. लेकिन एकाएक कुत्ता बीच सड़क पर आ पहुंचा. वहीं, लोगों ने उसे बोलकर भगाने का प्रयास किया. लेकिन गाड़ी नजदीक आते देख जवान ने खुद उस नासमझ प्राणी की जान बचाई और अपनी ड्यूटी को भी पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details