बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुराः मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, अर्द्धनिर्मित हथियार के साथ संचालक गिरफ्तार - अर्द्धनिर्मित हथियार के साथ संचालक गिरफ्तार

मधेपुरा की चौसा पुलिस ने भटगामा में संचालित गन फैक्ट्री में छापेमारी की है. इस दौरान वहां से अर्धनिर्मित हथियार के साथ संचालक को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : May 9, 2021, 5:45 PM IST

मधेपुरा:जिले की चौसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भटगामा गांव में वर्षों से संचालित मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. जहां से हथियार बनाने उपकरण के साथ संचालक को गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि भटगामा गांव में संचालित गन फैक्ट्री से अपराधी हथियार खरीदने आने वाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान रंगे हाथ गन फैक्ट्री संचालक को धर दबोचा. जिसके घर से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार और संयंत्र बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें- वर्चुअल मीटिंग में बोले लालू- अभी संकट का समय, अपने क्षेत्र में जनता की सेवा करें विधायक

इसके साथ ही पुलिस ने लूट की घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास के पास से देसी पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने पकड़े गये अपराधी और गन फैक्ट्री संचालक को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details