मधेपुरा:जिले की चौसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भटगामा गांव में वर्षों से संचालित मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. जहां से हथियार बनाने उपकरण के साथ संचालक को गिरफ्तार किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि भटगामा गांव में संचालित गन फैक्ट्री से अपराधी हथियार खरीदने आने वाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान रंगे हाथ गन फैक्ट्री संचालक को धर दबोचा. जिसके घर से भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार और संयंत्र बरामद हुआ.