बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में होली पर हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात

मधेपुरा जिले के ग्रामीण अंचलों में भी पारंपरिक तरीके से होली खेली जा रही है. पुलिस ने हुड़दंग मचाने वालों पर निगरानी के लिए गस्ती दल को भी लगाया गया है.

 Holi
Holi

By

Published : Mar 29, 2021, 3:00 PM IST

मधेपुरा: जिले में होली के दौरान हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है. पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

एसपी योगेंद्र के निर्देश पर जिला मुख्यालय सहित सभी थाना क्षेत्रों के चौक चौराहों और बाजारों में मजिस्ट्रेट और पुलिस के अधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस बल की मुस्तैदी से शहर में शांतिपूर्ण माहौल कायम है और लोग जमकर अबीर-गुलाल खेलते देखे जा रहे हैं. मधेपुरा जिले के ग्रामीण अंचलों में भी पारंपरिक तरीके से होली खेली जा रही है. विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए गस्ती दल को भी लगाया गया है.

ये भी पढ़ें:युवाओं ने जमकर खेली कुर्ताफाड़ होली, डीजे की धुन पर लचकाई कमर

बाइक सवारों पर विशेष नजर
पुलिस के अधिकारी सड़क पर ट्रिपल लोडिंग मोटरसाइकिल सवार और कान में ईयर फोन लगाकर बाइक चलाने वालों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. इस दौरान जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों पर कई युवकों का ईयर फोन जब्त कर लिया गया. ट्रिपल लोडिंग वाले मोटरसाइकिल सवारों को रोककर उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details