बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा: फोकानिया और मौलवी की परीक्षा शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Bihar Madrasa Board

सदर एसडीएम वृंदा लाल ने बताया कि मधेपुरा जिले में कुल 4 केंद्र बनाए गए है. कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

मधेपुरा
मधेपुरा

By

Published : Jan 22, 2020, 11:34 PM IST

मधेपुरा: जिले में बिहार मदरसा बोर्ड के तरफ से फोकानिया और मौलवी की परीक्षा शुरू हो गई. इसके लिए मधेपुरा में चार केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. वहीं, सदर एसडीएम वृन्दालाल ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

बिहार मदरसा बोर्ड के के तरफ से फोकानिया और मौलवी की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई. शहर के केशव बालिका उच्च विद्यालय सहित तीन अन्य केंद्रों पर दो पालियों परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए सदर एसडीएम वृंदा लाल ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: अग्निशमन विभाग के आलाधिकारियों के साथ CM ने की बैठक, दिए कई निर्देश

एसडीएम ने किया निरीक्षण
सदर एसडीएम वृंदा लाल ने बताया कि मधेपुरा जिले में कुल 4 केंद्र बनाए गए है. कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वहीं, केशव बालिका उच्च विद्यालय में इस परीक्षा में प्रथम और द्वितिय पाली में कुल 349 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. 53 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details