मधेपुरा: शहर के बीचोंबीच 5 साल पहले बनी एक पानी की टंकी जर्जर हालत में है. ये टंकी कभी भी क्षतिग्रस्त होकर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. बावजूद इसके नगर पालिका की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
40 साल से बंद पड़ी है टंकी
मधेपुरा: शहर के बीचोंबीच 5 साल पहले बनी एक पानी की टंकी जर्जर हालत में है. ये टंकी कभी भी क्षतिग्रस्त होकर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. बावजूद इसके नगर पालिका की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
40 साल से बंद पड़ी है टंकी
इस टंकी से शहर के लोगों को एक दशक तक शुद्ध पेय जल जरूर उपलब्ध कराया गया था. लेकिन किसी कारणवश टंकी चालू होने के 10 साल बाद पानी का सप्लाई बंद कर दिया गया. जिसके बाद पिछले 40 साल से बंद पड़ी पानी की टंकी पूरी तरह से जर्जर हो गयी है. जिसके कारण टंकी के अगल-बगल के दुकानदारों में भय बना रहता है.
'जल्द होगी कार्रवाई'
उल्लेखनीय है कि सात निश्चय जल नल योजना के तहत इस शहर में कई नये पानी टंकी का निर्माण कराया गया है. जिसमें शुद्ध पानी सप्लाई का कार्य भी शुरु हो चुका है. ऐसे में ये जर्जर टंकी आने वाले दिनों में किसी अनहोनी की ओर इशारा कर रहा है. नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद अशोक कुमार से जब इस विषय में सवाल किया गया तो उन्होंने जल्द कार्रवाई की बात कही.