मधेपुरा:कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइटें बंद कर छत पर, बालकनी में दीए, मोमबत्तियां एवं मोबाइल का फ्लैश जला कर एकजुटता दिखाई. पीएम की अपील पर लोगों ने इस महामारी के अंधकार को चुनौती देने के लिए रात नौ बजते ही 9 मिनट के लिए दीए, टॉर्च इत्यादि जलाए.
मधेपुरा में लोगों ने दीप जलाकर दिखाई एकजुटता, कहा- इस लड़ाई में हम सब एक साथ - madhepura
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्नान पर मधेपुरा में लोगों ने दीप, फ्लैश इत्यादि जलाकर इस महामारी के खिलाफ एकजुटता दिखाई. कहीं दीप जले तो कहीं कैंडल, कहीं लोगों ने मोबाइल फ्लैस से रौशनी की तो कहीं घर के दरवाजे पर टॉर्च जलाई गई.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे अपने घर की लाइटें बंद कर घर के दरवाजे, बालकनी, छतों, खिड़कियों पर आकर 9 मिनट के लिए दीए, कैंडल, टॉर्च, मोबाइल फ्लैश जलाने की अपील की थी. पीएम के आह्नान पर मधेपुरा में लोगों ने दीप, फ्लैस इत्यादि जलाकर इस महामारी के खिलाफ एकजुटता दिखाई. कहीं दीप जले तो कहीं कैंडल, कहीं लोगों ने मोबाइल फ्लैस से रौशनी की तो कहीं घर के दरवाजे पर टॉर्च जलाई गई.
हम सब हैं एक साथ
बता दें कि दुनियां में अब तक के लिए कोई दवा नहीं बन पाई है. इसलिए इसके फैलने से रोकना ही का मात्र एक उपाय है. इसके लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन लगाया गया है. वार्ड सदस्य रेखा देवी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सब एक साथ है. कोरोना रुपी इस अंधकार को भगाना है. साथ ही हम सब इस महामारी के खिलाफ लड़ने वाले डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिस और मीडियाकर्मियों के साथ हैं.