मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा जिले में(Crime in Madhepura)शिक्षक की बाइक की डिक्की तोड़कर डेढ़ लाख रुपये लेकर भाग रहे चोर की लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित भीड़ के चंगुल से उसे छुड़ाकर थाने ले गई. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ें-ग्वालपाड़ा उप डाकघर गबन केस: करोड़ों का घपला करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई शुरू, गिर सकती है गाज
दरअसल,एक शिक्षक मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के गोलबाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से रुपए की निकासी कर घर जा रहे थे. इसी बीच एक स्थान पर चोर ने उनकी बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर दिया और उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये लेकर भागने लगा. तब तक वह स्थानीय लोगों की नजर में आ चुका था. लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई. सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और फिर क्या था, लोगों ने चोर की जमकर धुनाई कर दी.
ये भी पढ़ें-मधेपुरा में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, 5 हजार से अधिक लोगों पर कार्रवाई
कुछ स्थानीय लोगों ने चोर को पीटने से बचाने की कोशिश भी की. थाने में पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने अपना नाम पिंटू कुमार, घर कटिहार के गेरा बाड़ी बताया. उसने कोढा गैंग के सदस्य होने की बात भी स्वीकार की है. युवक ने बताया कि तीन युवक एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुरलीगंज स्टेट बैंक में दिन के 11:00 बजे से ही रेकी कर रहे थे. इसी दौरान शाम को आखिरी समय में एक शिक्षक के द्वारा डेढ़ लाख रुपये की निकासी की गई.