मधेपुराः जिला मुख्यालय के छठ घाटों पर अब भी घास-फूस और गंदगी का अंबार है. भले ही सरकारी स्तर पर साफ सफाई कराने के दावे किए जा रहे हों लेकिन हकीकत यही है कि स्थानीय लोग अपने स्तर से घाटों की साफ-सफाई में जुटे हैं. प्रशासन की तरफ से सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति ही हो रही है.
मधेपुराः लोग खुद कर रहे घाटों की सफाई, प्रशासन पर उदासीनता का आरोप - जिला प्रशासन
स्थानीय लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. नगर निगम के कर्मी केवल देह दिखाने आते हैं. कभी-कभी जेसीबी भी दिख जाती है, लेकिन उसका हम लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है.
ध्यान नहीं दे रहा प्रशासन
स्थानीय लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है. नगर निगम के कर्मी केवल देह दिखाने आते हैं. कभी-कभी जेसीबी भी दिख जाती है लेकिन उसका हम लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. स्थानीय लोग श्रम दान कर घाटों की सफाई में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक साल हमलोग खुद से ही सभी तैयारियां करते हैं.
घाटों की सफाई में जुटे लोग
वहीं, बांका जिला में भी छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं. गुरुवार को नहाय खाय के साथ पर्व की शुरुआत हो गई. जिलावासी छठ घाटों की साफ-सफाई में जुटे हैं. लोगों ने कहा कि जिला मुख्यालय को छोड़ दें तो प्रशासन का यहां कोई ध्यान नहीं है. छठ व्रती के परिवार के लोग खुद से घाटों की सफाई से लेकर रास्तें में लाइट तक की व्यवस्था में जुटे है.