मधेपुरा: यहां समस्तीपुर रेल मंडल में शामिल दौरम मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ट्रैक और प्लेटफॉर्म की ऊंचाई में कोई अंतर नहीं है. ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकने के बाद यात्री कुर्सी के सहारे ट्रेन में चढ़ते-उतरते हैं.
नेताओं ने जनता को ठगने का किया काम
यात्रियों का कहना है कि रोजाना इसी समस्या का सामना करना पड़ता है. इस तरह से चढ़ने-उतरने में काफी परेशानी होती है. सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग लोगों को होती है.लोग कहते हैं कि नेताओं ने सिर्फ जनता को ठगने का ही काम किया. किसी ने भी जनता की परेशानी दूर करने की कोई पहल नहीं की.
कब बदलेगी तस्वीर
ब्रिटिशकालीन रेलवे स्टेशन का कायाकल्प अब तक नहीं हो सका है. स्मार्ट सिटी के मद्देनजर सरकार कई परिवर्तन की बात करती है. देखना होगा कि सरकार कब तक इस तस्वीर को बदल पाती है.