बिहार

bihar

ETV Bharat / state

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव

पूर्व सांसद सह जाप प्रमुख पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेज दिया है. प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : May 12, 2021, 3:13 AM IST

Updated : May 12, 2021, 10:23 AM IST

मधेपुरा: पूर्व सांसद सहजाप प्रमुख पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट ने एक 32 साल पुराने मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व सांसद को न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजने का आदेश दिया. प्रशासन यादव को वीरपुर जेल भेजने की तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें:दरभंगा: गिरफ्तार पप्पू यादव को ले जा रहे पुलिस काफिले को रोका जाप समर्थक, सड़क पर लेटकर की प्रदर्शन

पप्पू यादव को ले जा रहे पुलिस के काफिले पर समर्थकों का हमला
इससे पहले मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम पप्पू यादव को पटना से लेकर मधेपुरा के लिए रवाना हुई. लेकिन हाजीपुर में नेशनल हाईवे पर पप्पू यादव को ले जा रहे पुलिस के काफिले को समर्थकों उनके समर्थकों ने घेरने का प्रयास किया. पुलिस के साथ उनकी हल्की झड़प भी हुई.

देखें रिपोर्ट.

बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की हुई कोशिश
हाजीपुर में नेशनल हाईवे पर पप्पू यादव को ले जा रहे पुलिस के काफिले को समर्थकों ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की. यादव के कुछ समर्थक पुलिस के वाहनों के आगे लेट गये तो कई पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए.

काफी मशक्कत के बाद पुलिस का काफिला पप्पू यादव को लेकर आगे बढ़ा. पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर उनके समर्थक जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन और बवाल कर रहे हैं.

दबाव में हुई है गिरफ्तारी
इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि उनके ऊपर यह कार्रवाई बिहार के कई निजी मेडिकल माफियाओं और कई मंत्री के दबाव में की गई है. अदालत में सुनवाई के दौरान पप्पू यादव ने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए जेल नहीं भेजने की गुहार लगाई. लेकिन अदालत ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में सुपौल के वीरपुर जेल भेजने का आदेश दिया.

यह भी पढ़ें:गिरफ्तार पप्पू यादव को 32 साल पुराने मामले में मधेपुरा ले गई बिहार पुलिस

32 साल पुराने मामले में पप्पू यादव को जेल
उन्होंने कहा कि जब कोई मामला नहीं मिला तो 32 साल पुराने मामले में मुझे साजिश के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. जबकि कोरोना काल मे गिरफ्तारी का कोई प्रवधान नहीं है. हाईकोर्ट में मामला लंबित है. मेरे साथ जानबूझकर ऐसा किया गया है.

बता दें कि मधेपुरा के मुरलीगंज थाना के कांड संख्या 9/89 के तहत मिडिल चौक निवासी शैलेंद्र यादव ने उन पर अपहरण का मुकदमा दायर किया था. इस मामले में पप्पू फरार हैं. उन्होंने अब तक जमानत नहीं ली थी.

Last Updated : May 12, 2021, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details