बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव के लिए मैंने क्या नहीं किया-पप्पू यादव - I am also the heir of Lalu Yadav

पप्पू यादव महागठबन्धन में जगह नहीं मिलने से आक्रोशित हैं. सोमवार को पप्पू यादव ने कहा कि जिस लालू यादव को मैं बड़ा भाई मानता था. आज वे मेरे ही दुश्मन बनकर राजनीति के राह में रोड़ा बनकर खरे हो गए हैं.

मधेपुरा सांसद पप्पू यादव

By

Published : Mar 26, 2019, 4:30 AM IST

मधेपुरा: सांसद पप्पू यादव महागठबन्धन में जगह नहीं मिलने से काफी आक्रोशित हैं. सोमवार को पप्पू यादव ने लालू यादव पर भड़ास निकालते हुए कहा कि जिस लालू यादव के लिए 1990 से लेकर अब तक हर तरह का कार्य और सहयोग किया. आज उन्होंने ही मुझे दगा दे दिया.


मधेपुरा में पत्रकारों से बात चीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जिस लालू यादव को मैं बड़ा भाई मानता था. आज वे मेरे ही दुश्मन बनकर राजनीति के राह में रोड़ा बनकर खरे हो गए हैं. पप्पू यादव ने कहा कि मैने लालू यादव के लिए वर्ष 1990 से लेकर अब तक क्या नहीं किया. लालू यादव के हर दुख-सुख में एक पैर पर खरे रहे,लेकिन आज मेरे नाम पर वो जहर खा रहे हैं.

सांसद पप्पू यादव

मैं भी लालू यादव का वारिस हूं - पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि जिस वोट से कर्पूरी ठाकुर, डॉ लोहिया और लालू यादव निकले हैं उसी मिट्टी और वोट से मैं भी निकला हूं, फिर मुझसे इन्हें किस बात की बैर है. उन्होंने कहा कि मैं भी लालू यादव का वारिस हूं. और एक न एक दिन मुझे बिहार की जनता लालू यादव का वारिस मानेगी और फिर दुनियादेखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details