बिहार

bihar

मधेपुरा गोलीबारी कांड: पप्पू यादव ने एक मृतक परिवार को दी आर्थिक मदद, दूसरे से भेंट तक नहीं की

By

Published : Dec 18, 2021, 9:39 PM IST

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP Chief Pappu Yadav) मृतक के परिजनों से मिलने के लिए आलमनगर प्रखंड के बड़गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक मृतक के परिजनों से मिलकर 50 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया. दूसरी ओर उन्होंने दूसरे मृतक के परिजनों से मुलाकात तक नहीं की. जिससे परिजन आहत दिखे. पढ़ें पूरी खबर..

Madhepura firing incident
Pappu Yadav

मधेपुरा:जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) मृतक के परिजनों को सांत्वना देने आलमनगर प्रखंड (Alamnagar Block) के बड़गांव पहुंचे. पंचायत चुनाव के दौरान फायरिंग की घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. हालांकि पप्पू यादव ने एक ही मृतक के परिजनों से मुलाकात की और 50 हजार का आर्थिक सहयोग दिया. जिससे दूसरे मृतक के परिजन आहत दिखे.

यह भी पढ़ें -मधेपुरा में मतदान के दौरान दो गुटों में गोलीबारी, वार्ड सदस्य प्रत्याशी समेत दो की मौत

बता दें कि 12 दिसंबर को आलमनगर प्रखंड में मतदान के दौरान रातबरा पंचायत के बड़गांव में मतदान केंद्र के पास चुनावी रंजिश को लेकर दो वार्ड सदस्य उम्मीदवारों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें एक वार्ड सदस्य उम्मीदवार बृजमोहन कुमार की गोली लगने से मौत हो गयी. जबकि एक अन्य घायल नथुनी शर्मा की मौत इलाज के दौरान हो गयी. एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था.

इस घटना को लेकर मधेपुरा के पूर्व सांसद सह और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव शनिवार को आलमनगर प्रखंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक मधेपुरा से मोबाइल पर बात कर इस गोलीबारी की घटना में शामिल अपराधियों को अबिलम्ब गिरफ्तार करके जेल भेजने और सजा दिलाने की मांग की. उन्होंने एसपी से यह भी कहा कि पीड़ित परिजन को संदेह है कि उदाकिशुनगंज के डीएसपी से न्याय नहीं मिलेगा. इसलिए जांच मधेपुरा सदर डीएसपी से कराया जाय ताकि निष्पक्ष जांच हो सके. उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाये. मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर हत्या की जांच एसआईटी से कराने की मांग करेंगे.

वहीं, गोलीबारी के दौरान मारे गए वार्ड सदस्य प्रत्याशी बृजमोहन कुमार के परिजन को आर्थिक सहायता के रूप में 50 हजार रुपये दिया. साथ ही गोलीबारी में घायल छोटू कुमार के इलाज का जिम्मा उठाते हुए कहा कि वे जो भी खर्च लगेगा उसका वे वहन करेंगे. लेकिन इस गोलीबारी में मारे गये दूसरे व्यक्ति नथुनी शर्मा के परिजनों से पप्पू यादव मिलने भी नहीं गए, जिसके कारण उनके परिजन काफी आहत दिखे.

पूर्व सांसद के इस कृत्य से मृतक नथुनी शर्मा के पुत्र ब्रजेश शर्मा समेत अन्य परिजनों ने बताया कि पूर्व सांसद के आने की सूचना पर सैकड़ों लोग इकट्ठे थे. लेकिन जाप सुप्रीमो पप्पू यादव घर नहीं पहुंचे. वहीं इस कांड में मारे गए दूसरे मृतक के परिजन से हाल-चाल और जानकारी ली. हम लोग उनका इंतजार करते रहे, लेकिन वे चले गए. इससे हम लोग आहत हैं.

यह भी पढ़ें -मांझी को मिला पप्पू यादव का साथ, कहा- 'शराब माफिया और नेता नहीं सिर्फ गरीब जाते हैं जेल'

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details