बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू का CM पर प्रहार, चुनाव में नीतीश कुमार के 15 साल के कुशासन का हिसाब करेगी जनता - Pappu Yadav gave statement on Nitish Kumar

पप्पू यादव ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में राजद समेत अन्य कई दलों के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जाना दुखद है. उन्होंने कहा कि एनडीए लालू और उनके शासन काल को केंद्र बिंदु बनाकर चुनाव जीतना चाहते हैं. इसकी मुख्य वजह है कि नीतीश कुमार के पास विकास का मुद्दा ही नहीं है.

मधेपुरा
मधेपुरा

By

Published : Jun 20, 2020, 10:41 PM IST

मधेपुरा:प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल सक्रिय हो गए हैं. इसी क्रम में शनिवार को जाप प्रमुख पप्पू यादव मधेपुरा पहुंचे. जहां, उन्होंने सर्वदलीय बैठक में राजद समेत अन्य दलों को नहीं बुलाए जाने पर नीतीश कुमार पर जमकर हल्ला बोला. पप्पू यादव ने कहा कि देशहित में की जाने वाली सर्वदलीय बैठक में सभी दल के नेताओं को बुलाया जाना चाहिए.

जाप संरक्षक पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में राजद समेत अन्य कई दलों के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जाना दुखद है. उन्होंने कहा कि एनडीए लालू और उनके शासन काल को केंद्र बिंदु बनाकर चुनाव जीतना चाहते हैं. इसकी मुख्य वजह है कि नीतीश कुमार के पास विकास का मुद्दा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि लालू यादव की भूल की सजा जनता ने दे दी है. अब नीतीश कुमार के पंद्रह साल के कुशासन काल की बारी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा करेगी जनता'
जाप प्रमुख ने आगे कहा कि नीतीश कुमार पटना को पेरिस बनाने की बात कह रहे थे. जबकि आज बिहार की हालत किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में लालू का नहीं, नीतीश कुमार के पंद्रह साल का कुशासन मुद्दा बनेगा. नीतीश कुमार के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार की गंगा बही है, जनता उनको कठघरे में जरूर खड़ा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details