बिहार

bihar

ETV Bharat / state

12 बार वैक्सीन लेने वाले बुजुर्ग पर मुकदमाः पप्पू बोल- 'ये लोकतंत्र की हत्या, फिर तो आत्महत्या ही रास्ता..' - मधेपुरा लेटेस्ट न्यूज

12 बार कोरोना वैक्सीन लेने वाले ब्रह्मदेव मंडल पर मुकदमा दर्ज (FIR On Old Man) किया गया है. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर ही है. जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की गलती छिपाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. पढ़ें खबर...

11 बार वैक्सीन लेने वाले बुजुर्ग पर मुकदमा
11 बार वैक्सीन लेने वाले बुजुर्ग पर मुकदमा

By

Published : Jan 13, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 7:09 PM IST

मधेपुराः 12 बार कोरोना वैक्सीन लेने का दावा कर चर्चा में आए ब्रह्मदेव मंडल पर संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज (FIR on brahmadev mandal Who took 12 Times Vaccine) किया गया है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है, वहीं जनाधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा कि ब्रह्मदेव मंडल के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है, यह सरासर अन्याय है.

इसे भी पढ़ें-11 बार कोरोना टीका लेने वाले बुजुर्ग ने स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र, कहा- मैंने स्वास्थ्य कर्मियों से बोला झूठ, वे निर्दोष

पप्पू यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपनी गलती छिपाने के लिए सरकार के इशारे पर 84 साल के बुजुर्ग पर मुकदमा कर उनकी गिरफ्तारी के लिए घर वालों को परेशान कर रही है. पप्पू यादव ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. इस मामले में टीका लगाने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मी से लेकर अधिकारी भी दोषी हैं. पप्पू यादव ने इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि आधार से लिंक होने के बाद भी वे बार-बार वैक्सीन कैसे लेने दिया गया?

ब्रह्मदेव मंडल पर एफआईआर होने पर भड़के पप्पू यादव

जाप सुप्रीमो ने कहा कि अगर बिना वजह किसी व्यक्ति को अपनी गलती को छुपाने की वजह से मुकदमा कर उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके परिवारों को परेशान किया जाएगा तो उनके पास आत्महत्या के सिवा और कोई चारा नहीं रह जाता है. इसलिए शासन-प्रशासन को गंभीरता से इस मामले को देखना चाहिए और हम किसी भी हालत में ब्रह्मदेव मंडल के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.

इसे भी पढ़ें- एक-दो बार नहीं... बिहार के इस शख्स ने 11 बार लगवाया कोरोना का टीका

गौरतलब है कि ब्रह्मदेव मंडल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना में मुकदमा दर्ज कर किया गया है. अब उनकी गिरफ्तारी के लिए पुरैनी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि लगातार हो रही छापेमारी से परेशान ब्रह्मदेव मंडल ने बयान जारी कर कहा है कि अगर मुझे केस में फंसा कर बार-बार परेशान किया जाएगा तो हम आत्महत्या कर लेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 14, 2022, 7:09 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details